top of page

तुम भी ! बस......

तुम भी ! बस......


बात कोई मेरी कभी तुम सुनते ही नहीं

बड़ी झल्लाहट से भरी बोली मेरी पत्नी

मैं खैरख्वाह हूँ तुम्हारी, कोई गैर तो नहीं

प्यार से मुझे समझा कर यूँ बोली पत्नी


बात करते कुछ और, कहते कुछ और हो

मेरा ही मतलब समझा कर, बोली पत्नी

रोज सुबह से ऐसे ही शाम कर देते हो

क्या हाथ में कभी आती है एकभी दमड़ी


तुम अब करो वहीसब जो कुछ कहूँ मैं

बाल की खाल उतारी, निकल आयी चमड़ी

देखो, महनत-मुशक्कत तो करते ही हो

अब हर अपनी बात का करो बड़ा गुन-गान


ऐसे ही देश की रोज़ करते हो तुम सेवा

अबआगे से कहा करो ‘मेरा देश महान’

सुन उसकी बात बात समझ कुछ आयी

देन-दारों से जा कर हमने नज़र मिलाई


अब देखो भैय्या लाठी के संग भैंस भी आयी

काम कोई किया, न किया, तूती खूब बजायी



२००५


Recent Posts

See All

At one time King of Madradesh (now known as Syalkot, Pakistan) had prayed to Savitri Devi with the offerings of Musturd seeds for a good ten months hoping that his Queen would concieve and deliver a s

The room now was very quiet. Golden light fell on the table top next to my chair. The other chair on the opposite side of the table was lying on its back on the floor. Except for the low hum of the ai

bottom of page