आस
- Naveen Trigunayat
- Aug 22, 2020
- 1 min read
आस
किस तरह सुबह होती है
शाम होती है
जिंदगी चलती नहीं अकेले
कुर्बान होती है
कैसे माने,कि तुम आओगे
हंस कर दिखाओगे
एक आस लगी रहती है
अपने पास बुलाओगे
यूँ भी दिल लगता नहीं
वक़्त गुजरता नहीं
ये मायूसी दूर जाती नहीं
दिल संभालता नहीं
अरमां कोईभी दीखता नहीं
आरजूएं लाख मगर
तेरी यादों से न हूँ परेशां
सहारा एक उन्हीं का है
दिन गुजरने का न है ख़याल
रातें भी बीतती हैं कहाँ
धूमिल चंद-तारों पे है नज़र
पास बुलाओगे क्या?
२००६
Comments