दूसरी झक-झकी
ईंट पर बैठे हैं
ग्राहक हैं
दो ईंटों पर बैठे हैं
मालिक हैं
हाथ में उनके
कैंची
दूसरे में है कंघी
काट रहे हैं बाल
नाई हैं
और वोह
जो कटा रहें हैं
बाल
फ़िल्मी के हीरो
शौकिया
शीशा जब देखा
शीशे में
एक अक्स
नज़र आयी
पूँछ लगा कर
लम्बी सी
बन्दर
की सूरत नज़र आयी
१९६९
Comentarios